“Bhamashah Yojana”:- यहाँ पर हम आपको इस पोस्ट में Bhamashah Yojana के बारे में बताने जा रहे है | यह योजना राजस्थान सरकार के माध्यम से लागू की गई थी | अगर हमें इस योजना के बारे में विस्तार में जानकारी हासिल करनी है तो उसके लिए हमें सबसे पहले इसके महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानना होगा | जैसे की,
- भामाशाह योजना Website
- Bhamashah Yojana In Hindi (Bhamashah Card Yojana In Hindi)
- Bhamashah Yojana Benefits (Bhamashah Card Benefits)
- Bhamashah Yojana Enrollment ( Bhamashah Card Enrollment)
- Bhamashah Online Editing
- E Bhamashah Card Print (Bhamashah Card Download PDF, Bhamashah Card Jaipur)
- Bhamashah Apps (Bhamashah Download)
- Bhamashah Card Online Registration
- Bhamashah Yojana PDF (Bhamashah Card Download PDF)
अगर आपको इसके बारे में और भी ज्यादा जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा |
विषय सूची
भामाशाह योजना Website
Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
Bhamashah Yojana In Hindi (Bhamashah Card Yojana In Hindi)
Rajasthan Bhamashah Yojana वित्तीय समावेशन और महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई थी | वर्ष 2008 में Rajasthan Bhamashah Yojana प्रस्तुत की गई थी और इस योजना में 50 लाख स्त्रियों ने अप्लाई कीया था |
इस योजना के अंतर्गत 29 लाख स्त्रियों के Account खोले गए है | Rajasthan Bhamashah Yojana को 15 अगस्त 2014 को फिर से राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने प्रक्षेपित की थी |
यह एक ऐसा स्वप्न प्रोजेक्ट है जो की महिलाओ को वित्तीय रूप से आज़ाद करता है | Bhamashah Card Yojana जब तक चलेगी तब तक स्त्रियों को बहुत सारे योजनाओ के लाभ इस कार्ड से उपलब्ध करवाए जाऐंगे |
यह योजना एक परिवार आधारित चलने वाली और वित्तीय समावेशन के लिए है और इस योजना के अंतर्गत Bhamashah Card भी प्रोवाइड किया जाता है।
Bhamashah Yojana के अंतर्गत Bhamashah Card घर की महिला के नाम के Bank Account से जुड़ा हुआ होता है।
Bhamashah Card बायो मेट्रिक पहचान और कोर बैंकिंग के फंक्शन भी Provide करता है इसके साथ साथ इस कार्ड से बहुत से cash फायदे मिलते है जो की सीधे अपने बैंक कहते में ट्रांसफर हो जाते है |
Bhamashah Yojana Benefits (Bhamashah Card Benefits)
- Bhamashah Yojana महिलाओ का सशक्तिकरण को सुनिश्चित करता है। Cash इन्क्लूजन से देश के सभी समाज को लाभ मिलेगा।
- Financial & Non-Financial लाभों को एन्ड तो एन्ड सेवा वितरित करता है जिसमे पारदर्शिता होती है।
- इस योजना के अंतर्गत निकटतम बैंकिंग सेवाए प्राप्य करवाना | इस योजना के माध्यम से बहुत सारी योजनाओ का फायदा आपको होगा |
- पारिवारिक और व्यक्तिगत दोनो तरीके से लाभदायी होगी।
Bhamashah Yojana Enrollment ( Bhamashah Card Enrollment)
Bhamashah Card के आवेदन करने के लिए सॉफ्टवेर Online या Offline मोड़ पे भी कार्य करता है |
इस योजना के लिए राज्य सरकार ने आवेदकों को कुछ ही कदम दूर आवेदन कर पाए ऐसी सुविधाएँ प्राप्य करवाई है |
Bhamashah Card के लिए अगर Offline अप्लाई करना है तो हर गाँव की ग्राम पंचायत में और शहरी विस्तार में हर एक वॉर्ड के लिए एक शिबिर का आयोजन किया जाएगा |
हमारे राज्य का कोई भी नागरिक Offline अप्लाई कर सकता है और Offline अप्लाई करने के लिए भामाशाह योजना की Official Website पर जाना होगा |
पर Enrollment करवाने के लिए आप अगर कुछ जानकारी अपडेट करना चाहे तो वह भी अपडेट कर सकते हो। जैसे की,
परिवार में नया सदस्य
किसी भी मेम्बर की शादी
परिवार के मेम्बर की मौत
रेसिडेंट एड्रेस में बदलाव
बैंक अकाउंट जैसी इनफार्मेशन में बदलाव
Rajasthan Bhamashah Yojana Enrollment With Aadhaar Number
जो भी सभ्य के पास Aadhar Number होगा उसे सीधा फॉर्म दिया जाएगा |
उस Form को नागरिक को भरना होगा और उस फॉर्म में भरी हुई जानकारी Bhamashah सॉफ्टवेयर में डाली जाएगी |
और इसी तरह आप आधार कार्ड के जरिए Bhamashah Card के लिए अप्लाई कर सकते है |
Rajasthan Bhamashah Yojana Enrollment Without Aadhar Number
जिस नागरिक के पास Aadhar Card नहीं है वह लोग कैसे Apply करे?
आपकी इस समस्या का भी हमारी पास हल है|
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो, eMitra – Kiosk के द्वारा आधार कार्ड के लिए आवेदन की सुविधा उपलब्ध है | और इसके लिए आपको अपना Aadhar Card निकलवाना होगा और उसके बाद इस योजना के लिए अप्लाई करे |
Bhamashah Online Editing
- इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की Official Website पर जाना होगा |
- और उस Official Website पर जाने के लिए CLICK HERE
- अब इसके बाद आपको Bhamashah Enrollment पर Click करना है।
- उसके बाद आपको एक Page देखने के लिए मिलेगा | और यहाँ पर आपको अपने हिसाब से एक Option को Select करना होगा |
- Bhamashah Online Editing के लिए आपको अपने SSO ID का उपयोग करना होगा।
E Bhamashah Card Print (Bhamashah Card Download PDF, Bhamashah Card Jaipur)
- इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website पर जाना होगा |
- उस Official Website पर जाने के लिए CLICK HERE
- अब आपको Bhamashah Enrollment पर Click करना है।
- यहाँ पर आपको एक page दिखने को मिलेगा और उसमे से आपको Card Status को पसंद करना होगा |
- अब आपको नये Page मे रशीद संख्या या परिवार पहचान संख्या को लिखना होगा।
- अब आप यहा से E Bhamashah Card Print (Bhamashah Card Download PDF) निकाल सकते है।
Bhamashah Apps (Bhamashah Download)
Bhamashah Apps को Download करने के लिए CLICK HERE
Bhamashah Card Online Registration
- आइये जानते है की इस योजना के अंतर्गत Offline Registration कैसे किया जाये |
- इसमें सरकार द्वारा ग्राम पंचायत एवं शहरों में वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाता है।
- इसके लिए एक ओर भी तरीका है Online Bhamashah Registration जोकि Bhamashah Portal एवं ई-मित्र सेवा केंद्र के द्वारा प्राप्य कराया जा रहा है।
- इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत पर खोले गए अटल सेवा केन्द्रों पर ई-मित्रो के द्वारा Bhamashah Registration बिना फीस के किया जा रहा है।
- और हमारे देश के गरीब लोग Bhamashah Registration कराना है वह इन ई-मित्र केंद्र पर जाता है और अपने परिवार का नाम, Address, Aadhar Card, विभिन्न सरकारी योजनाओं की पात्रता दर्ज करवाता है इसके साथ साथ Bank Account और Ration Card की Information भी प्राप्य कराई जाती है।
- Bhamashah Registration के सॉफ्टवेर में ई-मित्र संचालक इन सूचनाओं का अंकित करता है और ई-मित्र संचालक द्वारा संबंद्धित परिवार को Bhamashah Registration की रसीद उपलव्ध करा दी जाती है।
Bhamashah Yojana PDF (Bhamashah Card Download PDF)
इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आपको याह पर एक PDF File दी गई है।पढ़ने के लिए CLICK HERE
DOWNLOAD HERE