“Bhagyalakshmi Yojana”:- जब योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश के CM बने उसके बाद राज्य में कई योजनाओ को लागू की गई है, उसमें से एक है Bhagyalakshmi Scheme | आज हम आपको भाग्यलक्ष्मी स्कीम के बारे में सारी जानकारी देंगे | जैसे की,
- Bhagya laxmi Yojana Details
- Bhagya laxmi Scheme में कितनी रुपए की मदद की जाएगी
- Bhagya laxmi Scheme Benefits
- Bhagya laxmi Scheme Key Points
- Bhagya Laxmi Yojana Documents
- Bhagya Laxmi Yojna Registration
अगर आपको इसके बारे में और भी ज्यादा जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को पूरी पढ़ना होगा |
माना की इस योजना को कुछ वर्षो पहले शुरू की गई थी लेकिन मुख्यमंत्री जी ने तात्कालिक इसे फिर से शुरू कर दिया है |इस योजना के अंतर्गत जो छोटी बच्चियां होती है उनकी शिक्षा और उनकी देखभाल के लिए उनकी माँ को आर्थिक मदद की जाती है |और यह उत्तरप्रदेश की महिलाओ की स्थिति के विकास के लिए उठाया गया हुआ एक बहुत बड़ा कदम है |
विषय सूची
Bhagya laxmi Yojana Details
Scheme Name | Bhagyalakshmi Yojana |
Scheme Launch | 2006-07 |
Scheme का रीलॉन्च कब हुआ | 2017 |
Scheme की फिर से शुरुआत किसने की | UP CM Yogi Adityanath |
स्कीम की देखरेख | UP के महिला कल्याण विभाग द्वारा |
स्कीम के लाभार्थी | छोटी बच्चियाँ और उनकी माताए |
Bhagyalakshmi Scheme में कितने रुपये की मदद की जाएगी
क्या आप आपकी बच्ची को पढ़ाने चाहते हो ?
क्या आपको इसके लिए पैसों की जरुरत है ?
क्या आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हो ?
उत्तरप्रदेश के राज्य में UP सरकार ने 2017 के अंदर जनता को Bhagyalakshmi Scheme का वादा किया था | और अभी UP की सरकार भाग्यलक्ष्मी स्कीम को बनाने का प्लांनिग कर रही है |
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई Bhagyalakshmi Scheme के जरिए काम करना शुरू कर दिया है | जिसे Money For Girl Child भी कहा जाता है | इस योजना के अंतर्गत उत्तरप्रदेश की सरकार जो भी छोटी बच्ची की माँ है उसको 50000 रुपये का Bond देगी |
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की लड़कियों का जन्म होना | ताकि लड़कियों की संख्या में भी बढ़ावा हो और उनको पढ़ा लिखाकर काबिल बनाया जाए ताकि लोग पैसो की कमी के वजह से अपनी बच्ची की जल्दी शादी करा दे|
Bhagyalaxmi Yojana Documents
- Income Certificate
- बच्ची का Birth Certificate
- आवासीय साबुत
- माँ-बाप का Aadhar Card
- Caste Certificate
- Bank Account Details
- Ration Card
Bhagyalaxmi Scheme Benefits
हम आपको यहाँ पर भाग्यलक्ष्मी स्कीम के फायदे बताने जा रहे है जो निचे दिए गए है |
- Bhgayalakshmi Scheme का लाभ सभी गरीब परिवारों को मिलेगा |
- भाग्यलक्ष्मी योजना से लड़कियों का लिंगनुपात भी कम होगा |
- इस योजना से लड़कियों का जीवन स्तर भी ऊपर उठेगा |
- Bhagyalakshmi Scheme में लड़कियों की शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा |
- Bhagyalakshmi Scheme के अंतर्गत लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी |
- भाग्यलक्ष्मी स्कीम से सभी लड़कियों की बाल मजदूरी भी कम होगी |
- उत्तरप्रदेश भाग्यलक्ष्मी स्कीम के अंतर्गत राज्य की सभी लड़कियां पढेगी तथा ऊपर उठेगी |
- Bhagyalakshmi Yojana से लड़कियों की शादी करने में कोई मुश्किल भी नहीं होगी |
- हमारे भारत देश में 1000 लड़कों की संख्या में लड़कियों की संख्या सिर्फ 918 है और इतने सरे गिरते हुये आंकड़ों में यह योजना एक सही साबित हो सकती है |
- भाग्यलक्ष्मी योजना जो भी परिवार के लिए बोज माना जाता है उस परिवार के लिए यह स्कीम बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है |
- इस योजना के अंतर्गत बेटी जब कक्षा 6 में आएगी तब उसको 3000 रुपये , कक्षा 8 में आने पर 5000 रूपये , कक्षा 10 में पहुँचने पर 7000 रूपये और जब वो कक्षा 12 में आएगी तब उसे 8000 रूपये दिए जाऐंगे |
- और इसके अलावा जब बेटी 21 वर्ष होगी तब उसकी शादी के लिए उसे 2 लाख रूपये दिए जाऐंगे |
- इस योजना के अंतर्गत बच्ची कोई बीमारी होती है तब उसका उपचार करने के लिए उन्हें 25000 रुपये की राशि दी जाती है |
- और अगर कोई कारन उसकी मृत्यु हो जाती है तब उसका परिवार 42500 रूपये तक की राशि दी जाती है |
- और अगर उसकी मृत्यु कोई सड़क दुर्घटना में हुई हो तो उसके परिवार को 1 लाख रूपये दिये जाते है |
Bhagyalaxmi Scheme Eligibility
- इस योजना के लिए बच्ची का Birth Certificate का होना अति आवश्यक है |
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी उत्तरप्रदेश का रहने वाला होना चाहिए |
- इस योजना में जिस BPL परिवार को लाभ दिया जाता है उनकी वार्षिक Income 2 लाख से कम होनी चाहिए |
- Bhagyalakshmi Scheme में भाग लेने लिए लड़की का जन्म होना अति आवश्यक है |
- भाग्यलक्ष्मी योजना में भाग लेने वाले व्यक्ति सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए |
- निवेदक परिवार की लड़कियों का जन्म साल 2006 के बाद हुआ हो |
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लड़की की शादी 18 साल से ज्यादा उम्र में होनी चाहिए |
- भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी का आधार कार्ड होना अति आवश्यक है |
- इस योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति का नाम राशन कार्ड में होना जरुरी है |
Bhagyalaxmi Scheme Key Points
इस योजना के अंतर्गत नई पैदा हुई बच्ची की माँ को फायदा होगा |
लाभार्थी सूचि के माध्यम से होना चाहिए और परिवार की वार्षिक Income 2 लाख रुपयों से कम होनी चाहिए |
UP सरकार लड़की की माँ के लिए 50000 रूपये देगी और सरकार 5100 रुपये प्रत्याशी के बैंक अकाउंट में द्वारा देंगे |
Bhagyalakshmi Scheme उत्तरप्रदेश सरकार के महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की जाएगी |
इस स्कीम के अंतर्गत जब उनकी बेटी की उम्र 21 साल हो जाये तब उस लड़की के माता-पिता को 2 लाख रूपये दिये जाऐंगे |
Bhagya laxmi Yojna Registration
- अगर आपको Bhagyalakshmi Scheme में Online Apply करना है तो अपनी बेटी का जन्म होने के बाद किसी नजदीकी आंगनवाड़ी वर्कर्स में जाकर उसका Registration करवाना होगा |
- और वह आपको भाग्यलक्ष्मी योजना का Application Form देंगे | जिसमें दी गई हुई सारी जानकारी को आपको भरना होगा और उनके Documents के साथ उसे वही पर जमा कर देना है |
- या फिर आप अपना Application Form किसी महिला कल्याण विभाग के कार्यालय में भी दे सकते है | जिसकी कोई फीस नहीं होगी |
- उसके बाद बाल विकास प्रोजेक्ट अधिकारी सभी सर्कल से जानकारी प्राप्त कर District Director और महिला और बाल विकास विभाग को 15 दिनों के अंदर जमा कर देंगे |
- इस योजना में आवेदन करने के साथ ही बेटी के अकाउंट में 50000 रूपये जमा करावा देते है |
- इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक का अपना और हो सके तो लाभार्थी का भी आधार कार्ड होना अनिवार्य है |
- इस योजना में apply करने के लिए बेटी का जिस Hospital में जन्म हुआ हो उसका Birth Certificate भी होना चाहिए |
- इस योजना में जो भी परिवार लाभ लेने वाला हो उनकी आय 2 लाख से कम होनी चाहिए |
- आवेदक का राशन कार्ड होना अनिवार्य है |
Bhagyalaxmi Scheme Other Details
Bhagyalaxmi Scheme के अंतर्गत जिस गरीब परिवार में बच्चियाँ जन्मी होगी उसके माता – पिता इस योजना के जरिये अपनी बेटी का Nomination करा सकते है | और इसके लिए आवेदक को अपनी बच्ची की जन्मपत्री तैयार करना होगा |
इस योजना का लाभ गरीब परिवार में जन्मी हुई 2 बच्चियाँ का ही मिलेगा |
इस योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है की जो भी परिवार इस योजना का फायदा उठा रहा है उनको यह ध्यान रखना होगा की उनके बच्चे की संख्या 3 से अधिक न हो |
शुरुआत में जब यह सभी कारवाही ख़तम हो जाती थी उसके बाद बच्ची का नाम भिन्न आर्थिक Organisation से 10000 रूपये जमा हो जाते थे लेकिन अब यह रकम बढकर 2017 में 50000 हो गई है |
और यह रकम अपने नवजात शिशु के नाम पर की जाएगी | यह जो Oraganisation है वह 10000 रूपये की रकम पर Interest देता रहेगा | और यह रकम जब लाभार्थी 18 वर्ष का हो जाएगा उसके बाद उठा पायेगी जो क्रमश: 34751 और 40918 प्राप्त होगी |
और इस Bhagyalakshmi Scheme के माध्यम से बच्ची की जरूरियात के अनुसार सरकार की ओर से Scholarships और Insurance का लाभ मिलता रहेगा |