“Amma Two Wheeler Scheme”:- यह स्कीम को तमिलनाडु राज्य में शुरू की गई थी | यह योजना महिलाओं को उनके उद्यमों, रोजगार के स्थानों, बैंको और समुदाय आधारित संस्थानों के साथ जुड़ाव के लिए उनके आवागमन को और भी आसान बनाने के लिए महिलाओ के अनुकूल दो पहिया वाहन खरीदने में सक्षम बनाने की एक योजना है |
आज की इस पोस्ट में हम आपको Amma Two Wheeler Scheme In Hindi के बारे में सारी जानकारी बताने जा रहे है | जैसे की,
- Amma Two Wheeler Scheme In Hindi
- Amma Two Wheeler Scheme वेबसाइट
- Amma Two Wheeler Scheme Details
- Amma Two Wheeler Scheme Subsidy
- Amma Two Wheeler Scheme Loan
- Amma Two Wheeler Choice
- Eligible Beneficiaries under Amma Two Wheeler Scheme
- Amma Two Wheeler Scheme Eligibility
- Amma Two Wheeler Scheme Documents
- Amma Two Wheeler Scheme Application
- Amma Two Wheeler Scheme Form
- Amma Two Wheeler Scheme Subsidy Claim Form
- Subsidy Claim in Case Of Loan
- Amma Two Wheeler Scheme Subsidy Claim Form
- Amma Two Wheeler Scheme PDF
अगर आपको इसके बारे में विस्तार में जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा |
Amma Two Wheeler Scheme In Hindi
इस योजना के अंतर्गत वाहन गियरलेस / ऑटो-गियर वाला है। डिफरेंटली एबल्ड रेट्रो-फिटेड थ्री व्हीलर स्कूटर ले सकते हैं। इस योजना के द्वारा हर एक वर्ष कामकाजी महिलाओ को लाभान्वित किया जाएगा | दो पहिया वाहन की लागत का अधिकतम 50% या 25,000 / – रुपये, दोनों में से जो भी कम हो, उसकी ज्यादा Subsidy प्रोवाइड की जाएगी।
इस योजना से महिला सशक्तिकरण को एक नई दिशा मिलेगी | जिसकी वजह से महिलाओ का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा | वह समाज मे पुरुष के समकक्ष स्थान नही प्राप्त कर सकेगी |
Amma Two Wheeler Scheme वेबसाइट
Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
Amma Two Wheeler Scheme Details
- तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री जयललिया के 70 वे जन्म दिन पर इस योजना की शुरुआत की गई थी |
- हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथो इस योजना का अनावरण हुआ था |
- इस योजना को तमिलनाडु के सभी गाँव और शहर मे लागू किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत सभी कामकाजी महिलाओ को 125 cc का दो पहिया वाहन दिया जाएगा।
- इसके अंतर्गत जो भी वाहन दिया जाएगा वह बिना गैर का होगा |
- इसके साथ साथ जो भी इस वाहन की खरीदी करेगा उसको 50% Subsidy भी दी जाएगी |
- इस योजान के अंतर्गत वाहन की खरीदी के लिए Loan भी दिया जाएगा |
- इस योजना का लाभ जो भी परिवार की वार्षिक इनकम 2.5 लाख से कम हो ऐसी महिलाओ को मिलेगा |
Amma Two Wheeler Scheme Subsidy
इस योजना के तहत एक लाभार्थी को वाहन की लागत का अधिकतम 50% या 25,000 रुपये की Subsidyप्रदान की जाएगी, जो भी नया मोटराइज्ड गियरलेस / ऑटो-गियर वाला Two Wheeler खरीदने के लिए कम है जिसकी इंजन क्षमता 125 cc से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Subsidy प्राप्त करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है। |
Amma Two Wheeler Scheme Loan
लाभार्थी अपनी पसंद के वाहन को अपने स्वयं के निधियों से खरीद सकता है या भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों द्वारा शासित बैंकों / गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) से ऋण प्राप्त कर सकता है। |
Amma Two Wheeler Choice
इस योजना के तहत अधिकतम 125 CC तक के इंजन क्षमता वाले किसी भी ब्रांड के 01-01-2018 के बाद के निर्मित Two Wheeler खरीद सकते है।
इस योजना के अंतर्गत जो भी वाहन ख़रीदा जाये उसको 3 वर्ष तक बेचा नहीं जाएगा |
Eligible Beneficiaries under Amma Two Wheeler Scheme
व्यक्तिगत या सामूहिक तौर पर काम पर जाने वाली महिलाए, जिनकी कमाई परिवार के लिए आय का प्राथमिक स्त्रोत है।
इसमें निम्नलिखित श्रेणियां भी शामिल होंगी।
- श्रमिकों के रूप में महिलाएं संगठित और अन-संगठित क्षेत्रों में पंजीकृत है |
- दुकानें और प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिलाएं।
- स्व-नियोजित महिलाएं जो लघु व्यापार में शामिल हैं।
- सरकारी सहायता प्राप्त संगठनों / निजी संस्थानों / सरकारी परियोजनाओं / सामुदायिक आधारित संगठनों में काम करने वाली महिलाएँ – पंचायत स्तर संघ (PLF) ग्राम गरीबी निवारण समितियाँ (VPRC), Mavatta Makkal Kattral Maiyam (Makamai), जो या तो समेकित वेतन या दैनिक मजदूरी पर हैं या अनुबंध रोजगार पर।
- बैंकिंग संवाददाता / बैंकिंग सुविधा और आशा कार्यकर्ता।
Amma Two Wheeler Scheme Eligibility
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक तमिलनाडु का रहने वाला होना चाहिए |
- और उसकी उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए |
- Driving License और Learner License रजिस्ट्रेशन होना चाहिए |
- लाभार्थी की वार्षिक इनकम 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार से केवल एक ही महिला लाभार्थी अप्लाई कर सकती है |
- इसके साथ साथ वह कक्षा 8 वी पास या नापास होना चाहिए |
- दूरवर्ती स्थानों, पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाली कामकाजी महिलाओं, घरों में रहने वाली महिलाओं, निर्जन महिलाओं, निराश्रित विधवाओं, अलग-अलग प्रताड़ित महिलाओं, 35 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं, अनुसूचित जाति / जनजाति और ट्रांसजेंडर को प्राथमिकता दी जाएगी।
Amma Two Wheeler Scheme Documents
- Birth Certificate
- निवास Certificate (Voter Card, Aadhar Card, Pan Card)
- Driving License, Learner License Registration (LLR)
- Income Certificate
- Employment Certificate
- Aadhar card
- Educational Qualification / Proof of Attendance (Transfer Certificate, SSLC, etc.) for 8th Class Examination
- Photos
- Community Certificate (SC / ST class case)
- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी विकलांग पहचान पत्र।
- Vehicle Quotation (वाहन का कोटेशन / प्रो-फ़ॉर्मा चालान)
Amma Two Wheeler Scheme Application
- इस योजना में Apply करने के लिए आपको सबसे पहले Amma Two Wheeler Scheme Application Form को लेना होगा |
- उसके बाद आपको उस Application Form को भरना होगा और फिर उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित ब्लॉक कार्यालयों / शहरी स्थानीय निकायों (ULBs) को व्यक्ति या स्पीड / रजिस्टर पोस्ट द्वारा जमा करवाना होगा |
- इसके बाद आपको एक Application Number दिया जाएगा |
- और इसी तरह आपका Apply हो जाएगा |
Amma Two Wheeler Scheme Form

Application Form for Rural (English) को Download करने के लिए यहा CLICK करे।
Application Form for Urban (English) को Download करने के लिए यहा CLICK करे।
Application Form for Rural (தமிழில்) को Download करने के लिए यहा CLICK करे।
Application Form for Urban (தமிழில்) को Download करने के लिए यहा CLICK करे।
Amma Two Wheeler Scheme Subsidy Claim Form
- यदि आवेदक सभी पात्र शर्तों को पूरा करता है और अपने स्वयं के निधियों से वाहन खरीदने के लिए इच्छुक है, तो उसे चयन समिति द्वारा Subsidy जारी करने के लिए उसकी Subsidy Claim Form जमा करने की सलाह दी जाएगी।
- वाहन खरीदने और पंजीकरण का प्रमाण प्रस्तुत करने के बाद जो Subsidy आती है वह सीधे उसके Bank Account में जारी की जाएगी |
- अगर आवेदक सभी शर्तो को पूरा करने के बाद वह ऋण के लिए जाना पसंद करती है तो उसका आवेदन उसकी पसंद के अनुसार बैंक या वाहन वित्तपोषण कंपनी को भेजा जाएगा।
- ऊपर दिए गए दोनों मामलों में आवेदक को समिति के आदेश की प्राप्ति के 45 दिनों के अंदर अंदर Documents को जमा करने के बाद खरीद पूरी करने और Subsidy का दावा करने की जरुरत होती है।
Subsidy Claim in Case Of Loan
- वाहन ऋण विकल्प के द्वारा खरीद के मामले में, आवेदन प्राप्त होने पर, बैंकर या NBFC को स्वतंत्र रूप से 15 दिनों के अंदर Loan Apply की प्रोसेस करनी चाहिए।
- और अगर Loan मंजूर की जाती है तो लाभार्थी और वित्त कंपनी / बैंक प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित Subsidy के दावे के साथ मंजूरी आदेश को डिप्टी कमिश्नर (शिक्षा) कार्यालय को चेन्नई निगम और PD(TNSRLM) के कार्यालय अगले 30 दिनों के भीतर भेजा जाना चाहिए। (अन्य जिलों के मामले में वाहन के पंजीकरण की प्रति के साथ भेजा जाना चाहिए।)
- Amma Two Wheeler Scheme के अंतर्गत Subsidy वापस की जाएगी |
- बैंक / NBFC को ऋण के रूप में वाहन की पूरी किंमत का वितरण करना चाहिए।
- बैंकों / NBFC को ऋण राशि के Subsidy वाले हिस्से पर ब्याज नहीं लेना चाहिए और संबंधित बैंक की नोडल शाखा के साथ Subsidy आरक्षित निधि खाते में रखा जाना चाहिए।
- बैंकों / NBFC को आरक्षित निधि खाते में जो Subsidy राखी गई उस पर कोई ब्याज नहीं देना चाहिए।
- Subsidy राशि का दावा करने के लिए 24 महीने की अधिकतम लॉक-इन अवधि होगी।
- पूर्व-बंद होने की स्थिति में, Subsidy को तुरंत समायोजित किया जा सकता है।
- इन Subsidy खातों को PD, TNSRLM के साथ हर 3 महीने में समेटना पड़ता है।
Amma Two Wheeler Scheme Subsidy Claim Form




Application Subsidy Claim Form (தமிழில்) को Download करने के लिए यहा CLICK करे।
Application Subsidy Claim Form (English) को Download करने के लिए यहा CLICK करे।
Amma Two Wheeler Scheme PDF
यहा पर आपको इस योजना की एक PDF File भी दी गई है।




पढ़ने के लिए यहा CLICK करे।
DOWNLOAD HERE