18 January 2022 Daily Current Affairs in Hindi

18 January 2022 Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न 1- तमिलनाडु राज्य में पोंगल उत्सव में होने वाला प्रसिद्ध खेल का नाम बताइए?
Ans- जल्लीकट्टू (Jalli Kattu) खेल का आयोजन होता है

Note- जल्लीकट्टू खेल एक प्रकार से बैलों का खेल होता है और इसमें आदमी का संघर्ष बैलों के साथ होता है और जो बैलों के कूबड़ में बैठ जाता है वह विजेता घोषित होता है! अभी हाल ही में तमिलनाडु राज्य के मदुराई जिले के अवनियापुरम में इस खेल का आयोजन हुआ है
इस प्रकार का खेल कमबाल भैंस दौड़ प्रतियोगिता कर्नाटक राज्य में भी आयोजित होती है

प्रश्न 2- अभी हाल ही में जलवायु अनुकूल लड़ाकू वर्दी कौन सी सेना के लिए लांच की गई है?
Ans- भारतीय सेना (इंडियन आर्मी) के लिए

Note – नई आर्मी कॉम्बैट पैटर्न यूनिफार्म (NIFT) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी की सहायता से विकसित एवं एडवांस किया गया है इस वर्दी से सेना के जवान आसानी से युद्ध के मैदान में शारीरिक दक्षता कर सकता है! एव यह वर्दी सभी मौसम के अनुकूल है! भारतीय सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है इसी के अवसर पर यह यूनिफार्म लांच की गई है!

प्रश्न 3- भारतीय रेलवे द्वारा गुड्स गार्ड के पद का नाम बदलकर क्या रखा गया है
Ans- गुड्स ट्रेन मैनेजर नया नाम रखा है


Note – * भारतीय रेलवे ने ट्रेन गार्ड का नाम बदलकर ट्रेन मैनेजर कर दिया है!
रेलवे असिस्टेंट गार्ड को असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर नाम दिया!
गुड्स गार्ड को गुड्स ट्रेन मैनेजर नाम दिया है!
भारतीय रेलवे का वर्तमान अध्यक्ष बीके त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है!

प्रश्न 4- भारत व चीन दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय व्यापार कितना हो चुका है वर्ष 2021 में?
Ans- 125 बिलियन डॉलर

प्रश्न 5- केंद्रीय मंत्री सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार निर्माण कंपनियों को कम से कम कितने एयर बैग लगाने के आदेश दिए गए हैं?
Ans- 6 एयर बैग न्यूनतम लगाने होगे

Note – अगर 8 सीटर वाली कार बना रहे हैं तो उन में कम से कम 6 एयर बैग सुनिश्चित करने होंगे और इसको अनिवार्य किया गया है!


प्रश्न 6- अभी हाल ही में RFID आधारित ई पासपोर्ट जारी करने की घोषणा किस देश के द्वारा हुई है
Ans- भारत

प्रश्न 7- हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शिल्पग्राम पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ शिल्प गांव के लिए किसने जीता?
Ans- केरल कला एवं शिल्प गांव द्वारा 2021 का अंतरराष्ट्रीय शिल्प पुरस्कार जीता गया!

Note – केरल कला एवं शिल्प कला ग्राम संगठन ने अंतरराष्ट्रीय शिल्प पुरस्कार का 4 वा संस्करण जीता है!
2020 का अंतरराष्ट्रीय शिल्प कला पुरस्कार मलेशिया के क्राफ्ट कोमुनिति क्रू शिल्पग्राम प्रथम स्थान पर रहा था!

प्रश्न 8- अभी हाल ही में राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2021 कितने स्टार्टअपस को मिलेगा?
Ans- 46 स्टार्टअप ने, राष्ट्रीय स्टार्ट अप पुरस्कार जीते है!

Note – भारत सरकार के केंद्रीय एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा राष्ट्रीय start-up पुरस्कार 2021 प्रदान किए गए हैं स्टार्टअप से भारत देश आत्मनिर्भर बनेगा जिससे देश को अच्छा राजस्व प्राप्त होगा और इस प्रकार के पुरस्कारों व योजनाओं से भारत के लोगों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा जिससे देश को और मजबूती मिलेगी इसी कारण सरकार start-up कार्यक्रम को बढ़ावा दे रही है!

प्रश्न 9- हाल ही में योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन का खिताब किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने जीता है?
Abs- लक्ष्य सेन!

Note – लक्ष्य सेन विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता है यह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के निवासी है लक्ष्य सेन विश्व रैंकिंग में 17 नंबर के खिलाड़ी है इनकी उम्र मात्र 20 वर्ष है!

प्रश्न 10 – हाल ही में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन कहां हो रहा है?
Ans- वेस्टइंडीज

Note – आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का 14 वा संस्करण है इस संस्करण में कुल 16 टीमें भाग ले रही है तथा भारत के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का कप्तान यश धूल है!

Leave a Comment